शंखनाद_INDIA/नई दिल्लीः कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर धरना दे रहे भारतीय किसान युनियन के नेता राकेश टिकैट ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राकेश टिकैत ने रविवार को कहा कि उन्हें पता चला है कि प्रशासन JCB की मदद से यहां पर टेंट को गिराने की कोशिश कर रहा है। अगर ऐसा किया जाएगा तो किसान पुलिस थानों, DM कार्यालयों में अपना टेंट लगाएंगे।

गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैट ने खुले तौर पर प्रशासन को धमकी दी और कहा कि अगर टेंट हटाए गए तो इसका नतीजा अच्छा नही होगा। सभी पुलिस थानों में प्रदर्शनकारी अपना-अपना टेंट लगाएंगे।

राकेश टिकैट ने ट्वीट कर कहा कि किसानों को अगर बॉर्डरो से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो वे देश भर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना दिया जाएगा। राकेश टिकैट की यह धमकी ऐसे समय में आयी है जब पुलिस प्रशासन गाजीपुर बार्डर पर रास्ते खोल दिए हैं। हालांकि प्रदर्शनकारी लोगों के बीच अभी भी बाधा बने हुए हैं। बीच सड़क पर खाट लगाकर बैठ जाते हैं।