शंखनाद_INDIA/नई दिल्ली: कांग्रेस ने शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्थान पर राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चौधरी की नियुक्ति की है। वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी, महासचिव के तौर पर हरीश रावत के योगदान की सराहना करती है।

बता दे की हरीश चौधरी पंजाब में कैप्टन अमरिंदर को हटाने से लेकर सिद्धू विवाद तक ऑब्जर्वर के तौर पर सक्रिय थे। उन्होंने पहले भी संगठन में काम करने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस में उन्हें लंबे समय से प्रभारी बनाए जाने की चर्चाएं थी।

हरीश चौधरी को पंजाब का प्रभारी तो बना दिया गया है लेकिन उनके सामने चुनौती भी कम नहीं हैं। पार्टी में उपजे असंतोष को खत्म करना ही सबसे बड़ी चुनौती है। पार्टी में कई नेता नाराज हैं तो वहीं सिद्धू की तल्खी भी कम नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के बाद सिद्धू की नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से भी नहीं बन रही।

कई मौकों पर उन्होंने अपनी ही सरकार की अलोचना की। सोनिया गांधी के माना करने के बाद भी सिद्धू ने अपने 13 सूत्रीय एजेंडे वाला पत्र सार्वजनिक कर दिया। ऐसे में चुनाव से पहले पार्टी में एक बार फिर असंतोष पनप सकता है। टिकट बंटवारे में भी कई नेताओं की नाराजगी सामने आएगी। सिद्धू और चन्नी के बीच तल्खी को कम करना भी हरीश चौधरी के सामने बड़ी चुनौती है।