UTTARAKHAND NEWS

रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में बारिश की दुश्वारियां जारी है. कई लोगों की मौत हो चुकी है. कहीं बरसाती नाले में बहने से बच्चों की मौत हो गई तो कहीं बोल्डर गिरने से लोगों की मौत हो गई. वहीं कई रास्ते अभी भी बंद हैं और पत्थर गिरने का सिलसिला भी जारी है. बारिश का कहर लोगों पर बरप रहा है.

ताजा मामला रुद्रप्रयाग के ऊखीमठ का है, जहां ऊखीमठ चोपता- गोपेश्वर मार्ग पर सड़क पर पैदल चल रही बुजुर्ग महिला के ऊपर पहाड़ी से बोल्डर गिरने से उसकी मौत हो गई.  मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 11 बजे के आसपास की है। उखीमठ के डुंगर गांव निवासी 75 वर्षीय मुंगली देवी अपने गांव डुंगर से पैदल ऊखीमठ बाजार आ रही थी। तभी किमणाधार में अचानक महिला के ऊपर पहाड़ी से चट्टान टूटकर गिर गई और महिला की मौके पर मौत हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और मोर्चरी में रखा है। साथ ही बंद रास्ते को खोलने की कवायद जारी है.