Rain, snowfall and hailstorm in Uttarakhand, Orange alert issued:
उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में जगह जगह बारिश और ओलावृष्टि होने ठंड लौट आयी है.
बदरीनाथ, केदारनाथ, औली, गंगोत्री, यमुनोत्री, मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फ , वहीं निचले इलाकों में जगह जगह बारिश व कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई है.
मौसम विभाग केवल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में 23 मार्च तक विभिन्न क्षेत्रों में लगातार बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना होती रहेगी. इसके साथ ही 20 मार्च को ओलावृष्टि के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है.
राज्य के पीछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश ने 8 साल के बाद मार्च महीने में बारिश होने का अपना रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके साथ ही तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की कम हो गया है.