शंखनाद INDIA / देहरादून : उत्तराखंड में अब रेल यात्रा करना मुश्किल साबित होने वाला है। बता दे, यात्रियों की तीन ट्रेन देहरादून में अब नही चलेंगी। जिससे साफ जाहिर होता है…. कि यात्रियों को इन ट्रेनों में सफर करने के लिए देहरादून से ऋषिकेश जाना होगा।जिससे सफर और भी ज्यादा मुश्किल होने वाला है…क्योंकि इसका असर साफ तौर पर हमारी जेब मे पढ़ने वाला है।। अब वह ट्रेनें एक मुसीबत बन गई है…. जिन ट्रेनों का संचालन दून की बजाय ऋषिकेश से करने का निर्णय लिया गया है, उनमें देहरादून-हावड़ा और देहरादून-कोच्चीवेली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। इसके अलावा देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस का संचालन भी अब देहरादून के बजाय हरिद्वार से होगा। ऐसे में देहरादून के रेल यात्रियों को थोड़ी परेशानी होगी। बता दें कि पहले इन सभी ट्रेनों का संचालन देहरादून से किया जाता था। बाद में हरिद्वार कुंभ मेले में तीर्थयात्रियों की संख्या को देखते हुए इन तीनों ट्रेनों को ऋषिकेश से संचालित किया जाने लगा। आगे पढ़े …
जान लीजिए देहरादून रेलवे ने क्या दिया हैं नया टाइम टेबल …
अब देहरादून-हवाड़ा और देहरादून-कोच्चीवेळी एक्सप्रेस ट्रेन देहरादून के बजाय ऋषिकेश से संचालित होगी। वहीं देहरादून-बांद्रा एक्सप्रेस का संचालन भी अब हरिद्वार से होगा। इस तरह रेलवे ने दून के यात्रियों को तगड़ा झटका दिया है। अब उन्हें इन तीन ट्रेनों को पकड़ने के लिए ऋषिकेश-हरिद्वार जाना होगा। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश से चलने वाली पांच ट्रेनें दिसंबर के पहले हफ्ते से 28 फरवरी 2022 तक तीन महीने के लिए रद्द रहेंगी।