उत्तराखंड_INDIA/गुजरातः मोदी सरनेम मानहानि के एक मामले में आज राहुल गांधी सूरत की एक अदालत में पेश होंगे। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी एवं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी को परेशान करने के लिए भाजपा ऐसे मुकदमे कराती रहती है। कांग्रेस कई दशकों तक देश में सत्ता में रही। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कांग्रेस नेताओं एवं प्रधानमंत्रियों के खिलाफ तरह-तरह के बयान दिए, लेकिन कांग्रेस नेता कभी भी उनके खिलाफ अदालत में नहीं गए। दूसरी ओर कांग्रेस की गुजरात इकाई राहुल के दौरे को उत्सव में बदलने की तैयारी में जुटी है।
इससे पहले राहुल गांधी अक्टूबर 2019 में अदालत में पेश हुए थे और उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए दोष स्वीकार नहीं किया था। राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला ने कहा, ‘अदालत ने राहुल गांधी को दो नए गवाहों के बयानों पर अपना बयान दर्ज कराने के लिए 29 अक्टूबर को पेश होने का मौखिक तौर पर निर्देश दिया। वह उस दिन अदालत में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे के बीच पेश हो सकते हैं।’
सूरत से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पुर्णेश मोदी ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 499 और 500 के तहत अप्रैल 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करायी थी। शिकायत में विधायक ने आरोप लगाया कि गांधी ने 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह कहकर पूरे मोदी समुदाय का अपमान किया कि ‘कैसे सभी चोरों का मोदी उपनाम होता है?’