शंखनाद  INDIA/ नई दिल्ली

देश में कोरोना का प्रकोप बहुत ही तेजी से फैल रहा है| हर रोज कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| आम हो या खास कोई भी कोरोना की चपेट में आने से नहीं बचा रहा है| बीते दिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे| आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं| राहुल गांधी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है| राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसके बाद टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है| राहुल गांधी ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है|फिलहाल राहुल गांधी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है|इसके अलावा राहुल गांधी के सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है|

राहुल गांधी से पहले  भी  कई बड़े नेता कोरोना की चपेट में आ गए हैं|  देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी कोरोना संक्रमण की वजह से एम्स में भर्ती हैं। इसके अलावा कांग्रेस के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। यही नहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी कोरोना संक्रमित हैं। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।