उधम सिंह नगर (Udham Singh Nagar) में खटीमा (Khatima) के भारत नेपाल (Nepal) सीमा स्थित लाल कोठी के कार्यक्षेत्र भूड़ाई, घोसीकुआं, पचौरिया, कुटरी में सत्ता 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी अतुल बंदेबुचे, 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की कार्यवाहक उप कमांडेंट सुरेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल द्वारा द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के 37 गरीबों, जरूरतमंदों कृषि यंत्र वितरित किए गए।
मानव चिकित्सा शिविर लगाकर 85 ग्रामीणों को निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान (de-addiction campaign) के बारे मे भी जानकारी देते हुए सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यवाहक उप कमांडेंट सुरेश कुमार ने बताया कि सीमांत क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए एसएसबी द्वारा समय समय पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम चलाए जाते है जिसके तहत शिविर लगाकर गरीबों, जरुरतमंदों को निःशुल्क कृषि यंत्र, मानव, पशुओं सम्बंधित दवाईयों का वितरण किया जाता है। इसी क्रम में आज लाल कोठी के सीमावर्ती क्षेत्र में जनकल्याणकारी शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया।