आज यानि सात अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पीएम केयर्स फंड से निर्मित आधुनिक ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करेंगे और इसके साथ ही वह देशभर में इस फंड से स्थापित 35 ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण भी करेंगे।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री सेना के हेलीकॉप्टर से सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर सेना का पहला हेलीकॉप्टर लैंड कर चुका हैं। प्रधानमंत्री 11 बजे पहुंच चुके है एम्स ऋषिकेश में उनके आगमन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।एम्स के गेट बंद किए गए।

मरीजों और तीमारदारों को बैरिकेड पर रोक दिया गया।प्रशासन की ओर से तत्कालिक परिस्थिति के अनुसार देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भी प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर व्यवस्था की गई है।

बता दें कि प्रधानमंत्री के एम्स ऋषिकेश पहुंचने की शासन और प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। आयोजन स्थल और आसपास क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने संभाल ली है। उत्तराखंड पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग कर रही है। एम्स के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

एम्स में पहले से निर्मित हेलीपैड में तीन हेलीकॉप्टर के लैंड करने की सुविधा भी उपलब्ध है। पहले ही सेना के हेलीकॉप्टर यहां लैंडिंग का पूर्वाभ्यास कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर शासन-प्रशासन के आला अधिकारियों ने यहां व्यवस्था का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने समय पर सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। इसी का परिणाम है कि राज्य को आल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, उड़ान योजना से एयर कनेक्टिविटी की मजबूती समेत केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौगात राज्य को मिली है।

कार्यक्रम शौली-

9.40 बजे : लखनऊ एयरपोर्ट से एमआई-17 से रवानगी।

10.50 बजे : ऋषिकेश हेलीपेड पर आगमन।

11.00 बजे : ऋषिकेश एम्स में कार्यक्रम स्थल पर आगमन।

11.00 – 12.00 बजे : ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण।

12.10 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर आगमन।

12.15 बजे : एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से वापसी।

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें