गंगोत्री चुनाव बहिष्कार

प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए जनकर प्रचार हो रहा है। लेकिन गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहित हर्षिल मुखबा जांगला मोटर मार्ग निर्माण की लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इसी मांग को लेकर उन्होंने ये चेतावनी दी है।

गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहितों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार

गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहितों ने पंचायत चुनावों का बहिष्कार कर दिया है। इसी लिए मुखबा गांव में किसी ने भी पंचायत चुनाव में प्रधान सहित अन्य किसी पद के लिए नामांकन भी नहीं किया।  आपको बता दें कि मुखबा गांव के निवासी लंबे समय से मुखबा -जांगला मोटर मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं।

डीएम ने दिया मांग पूरी करने का आश्वासन

गंगोत्री के तीर्थपुरोहितों के इस ऐलान के बाद बृहस्पतिवार को डीएम अधिकारियों के साथ मुखबा गांव पहुंचे। उन्होंने तीर्थपुरोहितों को जल्द ही मोटर मार्ग निर्माण का आश्वासन दिया है। गांव वालों का कहना है कि मुखबा -जांगला मोटर मार्ग के निर्माण से उन्हें काफी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के निर्माण के लिए पूर्व सीडीएस ने भी पैरवी की थी।