शंखनाद.INDIA हरिद्वार। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 28 व 29 नवंबर को पतंजलि आएंगे। महामहिम के हरिद्वार भ्रमण को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को पतंजलि विश्वविद्यालय, परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
हेलीपैड की व्यवस्थाओं का भी जाएजा लिया गया।
जिलाधिकारी ने पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से महामहिम राष्ट्रपति भारत गणराज्य के विश्वविद्यालय परिसर में होने वाले कार्यक्रम के दौरान क्या रूट प्लान रहेगा, के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली। इसके पश्चात पूरे रूट का निरीक्षण करते हुये सभी अधिकारीगण एवं पदाधिकारीगण प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां उन्होंने कुलपति कार्यालय, कुलाधिपति कार्यालय आदि का सुरक्षा मानकों तथा व्यवस्थाओं की दृष्टि से निरीक्षण किया।
इस अवसर पर आचार्य  बाल कृष्ण, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी  पी0एल0शाह, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट अंशुल सिंह, एस0पी0 सिटी  कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट  अवधेश कुमार सिंह, एस0डी0एम0  पूरण सिंह राणा, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 खगेन्द्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण, प्रबन्धक पतंजलि  ललित कुमार, ए0सी0एम0ओ0 डाॅ0 एच0डी0शाक्य, पतंजलि विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।