आज जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय (Dm Haridwar) और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ऋषिकुल (Rishikul) ऑडिटोरियम में लोहड़ी/मकर संक्रान्ति (Makar Sakranti) के स्नान पर्व के लिए नियुुक्त पुलिस/प्रशासनिक, जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की संयुक्त ब्रीफिंग में हिस्सा लिया। ब्रीफिंग में बताया गया कि पूरे मेला क्षेत्र को सात जोन और 17 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। विनय शंकर पाण्डेय ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोहड़ी/मकर संक्रान्ति (Makar Sakranti) के स्नान पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। उसको देखते हुए हमें अपनी पूरी व्यवस्थायें चुस्त और दुरूस्त रखनी हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जहां भी जिस किसी अधिकारी की तैनाती की गयी है, वे पहले से पहुंचकर अपने तैनाती स्थल से अच्छी तरह वाकिब हो जायें।

Uttarakhand: देर रात डोली उत्तरकाशी की धरती

 

उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था का जिक्र करते हुये कहा कि अधिकारी तैनाती स्थल के आसपास पूरी चैकसी बरतें और कहीं से भी अगर संदिग्ध गतिविधियों की आशंका होती है, तो उसकी सूचना तुरन्त उच्चाधिकारियों को देना सुनिश्चित करें ताकि समय पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने ब्रीफिंग में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि कांवड़ मेले के दौरान जिस तरह मेला क्षेत्र के रोड़ीबेलवाला, सिंहद्वार, चण्डीघाट जैसे सात-आठ स्थानों पर रिकवरी वैन (एम्बुलेंस) की व्यवस्था की गयी थी, उसी तरह की व्यवस्था लोहड़ी/मकर संक्रान्ति (Makar Sakranti) के स्नान पर्व पर भी की जाये। अजय सिंह ने संवेदनशीलता का जिक्र करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्राउड कण्ट्रोल, ट्रैफिक कण्ट्रोल के अतिरिक्त आपको सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देना है और संदिग्ध वस्तुओं और गतिविधियों पर क़ड़ी नजर रखें।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें