परतापुर/भूड़बराल।  परतापुर थाना क्षेत्र के महरौली बाग के पास पुलिस ने एक पशु व्यापारी से 27 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूटने वाले तीन बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हुआ। आरोपियों के पास से लूटी गई रकम का 20 हजार रुपये, मोबाइल फोन, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं।

मोदीनगर के थाना भोजपुर शेदपुर गांव निवासी शहजाद, जो पशु व्यापारी हैं, बुधवार दोपहर महरौली गांव में पशु खरीदने गए थे। लौटते समय महरौली बाग के पास केटीएम बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोककर ईख के खेत में ले जाकर तमंचे के बल पर 27 हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिया। इसके बाद बदमाश शहजाद के हाथ-पैर बांधकर फरार हो गए। शहजाद ने किसी तरह बंधन से मुक्त होकर पुलिस को सूचना दी।

बृहस्पतिवार रात को परतापुर पुलिस महरौली बंबे के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन युवक केटीएम बाइक पर आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर वे बाइक मोड़कर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में प्रिंस पुत्र भीम सिंह निवासी चौहान पुरी, थाना टीपीनगर, गोली लगने से घायल हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी भूड़बराल भेजा, जबकि अन्य दो आरोपियों को परतापुर थाने लाया गया।

सीओ ब्रह्मपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं: प्रिंस पुत्र भीम सिंह (चौहानपुरी, टीपीनगर), विकास पुत्र तिलक चंद (विकासपुरी, टीपीनगर) और आशु पुत्र अशोक (शिवपुरम, टीपीनगर)।

पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट की गई 20 हजार रुपये, मोबाइल फोन, दो तमंचे और कारतूस बरामद कर तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।