रिखणीखाल

uttarakhnad news

रिखणीखाल प्रखंड के गावों में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल के माध्यम से ग्रामीण खेलकूद एवं स्वास्थ्य संवर्द्धन योजना के निमित्त ओपन जिम की स्थापना के अन्तर्गत दो उपकरण यंत्र होरिजेन्टल ( खड़ा) तथा पैरालल ( समानान्तर) लोहे के डंडे स्थापित किये जा रहे हैं।जिनके निर्माण ,खरीद के लिए रुपये 17,960/- की लागत की धनराशि स्वीकृत है।जो कि आम जनमानस को इतनी धनराशि का ये सामान उपकरण गला नहीं उतर रहा है,न पच रहा है।जितना कि संलग्न सूचना पट्ट पर विवरण लिखा है।आम लोगों की नजर व अनुमान से ये सामान 3000/- से 4000/-रुपये तक लगता है।इसके साथ किसी अन्य सामान का विवरण भी उल्लेख नहीं किया है।

 

क्या ये भ्रष्टाचार का खुला खेल व लूट-खसोट का व्यवसाय नहीं है?ये मात्र एक ग्राम पंचायत की बात हो रही रही है,इसी प्रकार रिखणीखाल प्रखंड में 81 ग्राम पंचायते विद्यमान है,तो अनुमान लगाए कि ये भ्रष्टाचार की राशि किस व कितने अंकों तक पहुंचेगी।

uttarakahnd news

uttarakahnd news

स्थानीय ग्रामीण सतीश चन्द्र ध्यानी का कहना है कि ये ग्राम पंचायत दलमोटा की ही कहानी नहीं है,ये सब जगह यही हाल है।जो सूचना पट्ट भी लगा है उसने चार प्रधानों का कार्यकाल देख लिया है,उसी पर रंग चढता जा रहा है।फिर नया भुगतान वाउचर तैयार कर लिया जाता है।अब ये खुल्लम खुला भ्रष्टाचार व लूट-खसोट है या नहीं,ये सिर्फ धन की बर्बादी व सरकारी पैसे को ध्वस्त करने की ओर इशारा है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें