Politics : आजाद समाज पार्टी के युवा चेहरे गुलबहार भाई ने कहा कि वह शिक्षा और बेरोजगारी के मुद्दों के साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। रुड़की विधानसभा में मुझे भारी जन समर्थन मिल रहा है। यदि विधान सभा रुड़की की जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं का हल करने का पूरा प्रयास करूंगा।
मच्छी मोहल्ला स्थित अपने चुनावी कार्यालय पर एक भेंटवार्ता के दौरान आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार गुलबहार भाई ने कहा कि रुड़की विधानसभा में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे बड़ा है लेकिन इसके बावजूद भी लगातार दो बार यहां से विधायक रहे प्रदीप बत्रा ने कोई ध्यान नहीं दिया।
Politics : स्थानीय लोगों को रोजगार तक नहीं मिल रहा
हमारे रुड़की शहर के रामनगर में इंडस्ट्रियल एरिया है इसके बावजूद भी स्थानीय लोगों को रोजगार तक नहीं मिल पा रहा है इतना ही नहीं यहां से कुछ दूरी पर ही भगवानपुर में भी इंडस्ट्रियल एरिया है लेकिन वहां की कंपनी में भी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दिया जाता है जिसके चलते क्षेत्र में बेरोजगारी है।
उन्होंने कहा प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षा का क्षेत्र बहुत गिरा हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सही शिक्षा नहीं दी जा रही है जिसके चलते बच्चों में शिक्षा का अभाव हो रहा है।
विधानसभा की जनता ने यदि मुझे मौका दिया तो सबसे पहले बेरोजगारी को दूर करने का काम किया जाएगा। इस मौके पर उनके साथ समर्थकों में रईस, अहसान अली, खुर्शीद आलम, शिवकुमार सैनी, राजेश सैनी आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Uttarakhand Election 2022 : रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर कैंपेन करेंगे गृह मंत्री अमित शाह