आज से शुरू हुए 33 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान (National Road Safety Campaign) के तहत चंपावत पुलिस (Champawat Police) ने चंपावत मुख्यालय में पुलिस वाहनों की रैली निकाली। रैली का मकसद आम जनता को सड़क सुरक्षा के लिए जागरूक करना रहा। चंपावत (Champawat) के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने हरा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। इस रैली में पुलिस के जवानों के साथ फायर कर्मियों और ITBP के जवानों द्वारा लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, दुर्घटनाओं की रोकथाम, हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करते हुए पूरे नगर में जागरूकता रैली निकाली गई।

जवानों द्वारा लाउड स्पीकर और नारों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने, नशा कर वाहन न चलाने, ओवरस्पीड वाहन न चलाने हेलमेट पहनकर बाइक चलाने, ट्रिपल राइडिंग न करने और नाबालिगों को वाहन न देने के लिए जागरूक किया गया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य वाहन दुर्घटनाओं से लोगों की जान बचाना है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें