शंखनाद INDIA/मसूरी :

उत्तराखंड में इस समय लगातार बारिश का सिलसिला जारी हैं। जिस वजह से नदी-नाले सब उफान पर बने हुए हैं ऐसी के मद्देनज़र अब मसूरी के केम्पटी फॉल में फिर से पानी बढ़ गया है। जिस वजह से वहा लगभग 2 घंटे से महिला संग पुलिसकर्मी भी फसे रहे। लगभग 2 घंटे बाद ही उन्हें काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला गया। 2 घंटे तक सभी वहां फंसे रहे। पानी का जलस्तर कम होने के बाद वे वहां से बाहर निकल सके। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से बरसात तेज होते ही कैंपटी फाल में नहा रहे 250 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। मगर उसके बावजूद भी कुछ पुलिसकर्मी एवं दो महिला पर्यटक करीब दो घंटे तक झरने के दूसरे छोर में फंसे रहे और उनकी सांसें अटकी रहीं। हर खबर पर है शंखनाद न्यूज़ की नज़र……

हादसा बीते सोमवार की शाम का बताया जा रहा है। कैंपटी थाने के थानाध्यक्ष नवीन चंद ने बताया कि बीते सोमवार सुबह से ही मसूरी में हो रही भारी बारिश ने कैम्‍पटी फाल ने खतरनाक रूप धारण कर लिया। पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए विभिन्न झरनों और मुख्य झरने में नहा रहे पर्यटकों को तुरंत ही सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया। इस दौरान 2 पर्यटक और कुछ पुलिसकर्मी झरने के दूसरी ओर फंस गए, जिन्‍हें पानी कम होने पर निकाला गया। कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट आदि क्षेत्रों में मौसम बिगड़ने के बाद से कैंपटी फाल व आसपास से पर्यटकों, स्थानीय आमजन व दुकानदारों को हटा दिया गया था। मगर झरने में पानी अचानक बढ़ जाने से कुछ पुलिस कर्मी समेत दो महिला पर्यटक झरने के दूसरे छोर पर फंस गए। करीब दो घंटे तक वे वहीं फंसे रहे। जब पानी का स्तर कम हुआ तो किसी तरह उन्हें बाहर निकाला गया। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से वर्तमान में केंपटी फॉल में पर्यटकों को नहाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। पर्यटकों को झरने के आसपास भी नहीं जाने दिया जा रहा है।

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें