गणतंत्र दिवस पर यानी कल 901 पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक (police medal) दिया जाएगा। 140 कर्मियों को वीरता के लिए (police medal) पुलिस पदक, 93 कर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति (police medal) पुलिस पदक और छह सौ 68 कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि 140 वीरता पुरस्कारों में से 80 कर्मी वामपंथ उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों से जबकि 45 पुलिसकर्मी जम्मू कश्मीर क्षेत्र से हैं।

इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (police medal) के 48 कर्मी, महाराष्ट्र के 31, जम्मू कश्मीर के 25, झारखंड के 9 और दिल्ली, छत्तीसगढ़ और बीएसएफ के सात-सात कर्मी इस पुरस्कार (police medal) के लिए चुने गए हैं। आपको बता दें वीरता के लिए पुलिस पदक जनधन की रक्षा करने, अपराध रोकने या अपराधियों को पकड़ने के लिए विशिष्ट वीरता के आधार पर दिया जाता है।