खनन माफिया के खिलाफ हाइवे जाम कर रहे रहे थे प्रदर्शन

शंखनाद. INDIA रूड़की। रुड़की में खनन माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के साथ मारपीट के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए। ग्रामीणों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाइवे जाम होने के बाद पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। इस दौरान हंगामा हो गया। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। जिससे कुछ ग्रामीणों को हल्की चोटें आई। पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। पुलिस की खनन माफिया पर मेहरबानी के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों पर भारी आक्रोष व्याप्त है।

पुलिस ने उठाए घायल तो बिगड़ गया मामला

एम्बुलेंस में खनन माफियाओं की मारपीट में घायल हुए ग्रामीणों को को जबरदस्ती ले जाने पर मामला ज्यादा बिगड़ गया। ग्रामीण एम्बुलेंस के आगे बैठ गए, जिनको पुलिस ने जबरन उठाया। करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों ने खनन माफिया और दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद हाईवे खोल दिया। रुड़की में गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव के लोगों का आरोप है कि गांव से कई ट्रैक्टर-ट्रॉली जो की नदी से रेत खनन करके लाती हैं, वह गुजरती हैं।अक्सर इसके कारण ग्रामीण दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचे हैं और सड़कों का भी बुरा हाल हो गया है।

खेत में खनन का विरोध करने पर सरिया से हमला

बताया गया कि रविवार को खनन माफिया ग्रामीण फुरकान पुत्र जहूरा के नदी किनारे स्थित खेत से मिट्टी उठा रहे थे। तभी खेत मालिक ने विरोध किया तो खनन माफियाओं ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर खनन कर रहे लोग सरियों और फावड़ों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। इस मारपीट में फुरकान, नूरआलम, शफक्कत और इमरान घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों के घायल होने के बाद काफी संख्या में ग्रामीण हाईवे पर एकत्र हो गए और हाईवे पर प्रदर्शन करने लगे। इसके साथ ही हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉली और गाड़ियां खड़ी कर जाम लगा दिया। हाईवे जाम होने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी मय फोर्स पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें