देहरादून उत्तराखंड में पुलिस भर्ती चल रही है जिसमें युवक और युवतियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। कईयों को शारीरिक दक्षता में सफलता मिली है तो कईयों को निराशा हाथ लगी है। वही उन अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है जिन अभ्यर्थियों का पुलिस भर्ती का फिजिकल छूट गया है। ऐसे अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने एक और चांस दिया है।

ऐसे अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा केंद्र इंडिया रिजर्व वाहिनी प्रथम बैलपड़ाव नैनीताल में शारीरिक दक्षता परीक्षा नहीं दे पाए थे वो 27 जून को शारीरिक दक्षता परीक्षा में हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिए UKSSSC ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

UKSSSC ने अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए बताया है कि 27 जून को आयोग द्वारा पूर्व निर्धारित तिथियों में शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतु जो प्रवेश पत्र जारी किए हुए हैं उसी प्रवेश पत्र को लेकर संबंधित परीक्षा केंद्र संस्थान पर पूर्व आवंटित तिथि में प्रतिभाग न कर पाने के कारण यथा आवंटित तिथि को अन्य लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र या चिकित्सक का प्रमाण पत्र तथा अन्य संबंधित साक्ष्य प्रमाण सहित दिनांक 27 जून को संबंधित शारीरिक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।