मानसून सीजन में आपदा की आंशका को देखते हुए पुलिस ने कई थाना क्षेत्रों में माॅकड्रिल की। अभ्यास के दौरान 39 लोगों को रेस्क्यू किया गया। समय से अस्पताल भी भेजा। पांच परिवारों को राहत सेंटर भेजने का रिहर्सल किया गया। अतिवृष्टि से होने वाली आपदा से निपटने के साथ ही प्रभावी राहत और बचाव कार्य के लिए मॉकड्रिल की गई। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पर्यवेक्षण में मॉकड्रिल काठगोदाम, चोरगलिया और लालकुआं के अलावा रामनगर में हुई।
39 लोगों को रेस्क्यू करने के साथ ही 22 घायलों को अस्पताल भेजा गया
काठगोदाम के देवखड़ी तपोवन कॉलोनी, चोरगलिया क्षेत्र के सूर्यानाला और लालकुआं के रेलवे क्रॉसिंग, चाइना बार तथा नरूला पेट्रोल पंप और रामनगर के चुकुम ओर पंपापुरी में मॉकड्रिल हुई। इस दौरान 39 लोगों को रेस्क्यू करने के साथ 22 घायलों को अस्पताल भेजा गया। तपोवन कॉलोनी में मलबे में दबे दो लोगों के बचाव का रिहर्सल हुआ। चोरगलिया के सूर्यानाला में फंसे दो घायलों को सीएचसी चोरगलिया भेजा गया। तीन गंभीर घायलों को बेस अस्पताल हल्द्वानी भेजा गया।
कार और मोटरसाइकिल बाहर निकालने का रिहर्सल हुआ
पानी में फंसी एक कार और एक मोटरसाइकिल भी बाहर निकालने का रिहर्सल हुआ। लालकुआं में पानी में फंसे पांच बच्चों और तीन व्यस्कों को सुरक्षित निकालना सिखाया गया। रेलवे क्रॉसिंग के पास से पांच बच्चे और एक युवक को रेस्क्यू किया। हाईवे पर नरुला पेट्रोल पंप के पास से दो घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि इस दौरान पुलिस टीमों ने पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिये लोगों को नदी व नालों से दूर रहने की चेतावनी दी। मॉकड्रिल के जरिये पुलिस की तैयारियों को भी परखा गया।