बन्नू स्कूल, सर्वे ग्राउंड या रायपुर के खेल मैदान में से एक जगह होगी रैली
शंखनाद.INDIA देहरादून। पीएम मोदी चार दिसंबर को चुनावी रैली को संबोधित करने उत्तराखंड आएंगे। पीएमओ ने इसको हरी झंडी दे दी है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया पीएम का दौरा फायनल हो गया है। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों के लिए भाजपा की एक अहम बैठक पार्टी आफिस में होगी। पीएम की रैली कहां होगी यह अभी तक तय नहीं हुआ है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि मोदी को सुनने उस दिन काफी संख्या में लोग आएंगे। इसलिए हमें बड़ा ग्राउंड चाहिए होगा।
देहरादून में अभी तक सभी बड़े नेताओं की जनसभाएं परेड मैदान में ही होती रही हैं। लेकिन स्मार्ट सिटी योजना के तहत परेड ग्राउंड में पुनर्निर्माण का कार्य चल रहा है। पार्टी के पास अब तीन विकल्प है। पहला धर्मपुर विधानसभा में बन्नू स्कूल का मैदान है, जहां पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा हुई थी। पीएम की रैली में भाजपा अधिक भीड़ जुटाने की कोशिश करेगी। इस लिहाज से बन्नू स्कूल का मैदान छोटा है। पार्टी के पास रैली कराने का दूसरा विकल्प हाथी बड़कला स्थित सर्वे ऑफ इंडिया का मैदान है। तीसरा विकल्प रायपुर स्थित खेल मैदान है।