इस समय उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले को सावधान रहने की जरूरत है। क्योंकि आए दिन लगातार नरभक्षी गुलदार का खतरा बना रहता है। सच कहें तो जब से इंसानो ने अपने घर-बार जंगलों को काटकर बनाये हैं तब से यह दिक्कत लोगो को झेलनी पड़ रही है। वही आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले का एक ताजा मामला बताने वाले हैं। जहाँ बीती देर रात रिहायशी इलाके में गुलदार आ धमका और एलआइसी कर्मी के बरामदे में देर रात तक टहलता रहा, पहाड़ में जंगली जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं। डरे हुए लोग खेतों में काम नहीं कर पा रहे। अंधेरा होने से पहले ही लोग घरों में दुबक जाते है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात पिथौरागढ़ जिले के धनौड़ा वार्ड निवासी गोपाल कार्की के बरामदे में गुलदार आ धमका, वो तो अच्छा हुआ कि उस समय वहां कोई इंसान मौजूद नहीं था। हर खबर पर हैं शंखनाद इंडिया न्यूज़ की नज़र …..

बता दे, गोपाल कार्की ने बताया की घर में मौजूद सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उन्हें घर के बरामदे में गुलदार टहलता दिखा, गुलदार के सीसीटीवी में दिखाई देने की खबर मिलते ही तमाम लोग गोपाल के घर पहुंच गए, वहीँ ऐंचोली वार्ड में बीती रात्रि गुलदार एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को घर के बरामदे से उठा ले गया जबकि दूसरे को घायल कर दिया। आपको बता दें की पिथौरागढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से लोग डरे हुए हैं जिसके चलते लोग अब घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, वहीं रेंजर दिनेश जोशी ने कहा कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बनी हुई है और वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं साथ ही उन्होंने लोगों से सैर पर ना निकलने और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें