शंखनाद/INDIA/विजय उप्रेती/पिथौरागढ़ः यूपी के बदायूँ गैंगरेप की आग सीमांत जिला पिथौरागढ़ में भी पहुंच गई है। घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला दहन कर आक्रोश प्रकट किया। कार्यकर्ताओं ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है।
शुक्रवार को नगर के सिल्थाम तिराहे में यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक तिवारी के नेतृत्व में एकत्र कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार का पुतला फूंककर जमकर नारेबाजी की।

तिवारी ने कहा कि यूपी में गुंडाराज बढ़ता जा रहा है। यूपी में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं। योगीराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। जिस कारण अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। युवा नेता राहुल लुंठी और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जगदीश धामी ने कहा कि यूपी में सबसे सुरक्षित माने जाने वाले मंदिरों में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं रह गई हैं। योगी सरकार इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो यूथ कांग्रेस सड़कों पर उतरने को बाध्य होगा। पुतला दहन करने वालों में रवि बोरा, विशाल खत्री, राहुल मनराल, आलोक बिष्ट, आयुष मखौलिया, अंकित बम, स्नेहल मल आदि मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें