शंखनाद INDIA/उत्तराखंड,रुद्रप्रयाग: बारिश से मची तबाही का फायदा उठा रहे है तीर्थनगरी में होटल वाले। केदारनाथ धाम में महंगा खाना बेचने की शिकायत पर सरकार ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है। सरकार ने इस मामले को देखते हुए निर्णय लिया है कि ऐसा करने वालों की अब खैर नहीं। पर्यटन, धर्मस्व व संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को ऐसा करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उन पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारी बरसात के मद्देनजर सिंचाई व पर्यटन विभाग के अधिकारियों को भी सतर्क रहने को कहा है।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि भारी बरसात और सड़क बंद होने के कारण केदारनाथ में फंसे यात्रियों से वहां के कुछ होटल एवं रेस्टोरेंट संचालक खाने के अधिक दाम वसूल रहे हैं। 50 रुपये की खाने की थाली के 500 रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की लूट बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
जल्द ही सभी बाधित मार्गों को खोल दिया जाएगा। प्रशासन ने चारधाम यात्रा मार्ग पर सभी धर्मशालाओं को खुलवाने के साथ ही यात्रियों के लिए भंडारे की व्यवस्था भी कर दी है। कैबिनेट मंत्री ने सचिव आपदा प्रबंधन एसए मुरुगेशन को सुंदरखाल, रामनगर में फंसे व्यक्तियों को तत्काल रेसक्यू करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एहतियाती कदम उठाने के साथ ही पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा है।