शंखनाद INDIA/ अल्मोड़ा । ट्रक से कुचलकर पालिका की महिला कर्मचारी की मौत के मामले में वाल्मीकि समाज का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को समाज के लोगों ने नगर में जुलूस निकालकर अल्मोड़ा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कोतवाली का घेराव किया।
29 अक्तूबर को दुगालखोला के पास एक ट्रक ने भ्यारखोला निवासी पूनम देवी (50) पत्नी सुनील कुमार को कुचल दिया था। हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि बाइक चला रहा उनका बेटा भी घायल हुआ। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज किया था। इधर, चालक की गिरफ्तारी न हो पाने से गुस्साए वाल्मीकि समाज के लोगों ने रविवार को कोतवाली तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इधर, कोतवाल अरुण कुमार ने लोगों को समझाया कि मामले की जांच की जा रही है। वहां पर एके सिंकदर पवार, राजपाल पवार, भीमा पवार, यशवंत, रमेश पारछा, रामदास, चेतन, मुकुल चौहान, आकाश आदि थे।