उत्तराखंड के पौड़ी के तलसारी गांव के 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने बीते गुरुवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें उसने अपनी इस हालत के पीछे का जिम्मेदार भाजपा के एक नेता को बताया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जितेंद्र कुमार के परिजनों ने किया चक्का जाम

तलसारी गांव के 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार की आत्महत्या की घटना के बाद से पौड़ी में लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जितेंद्र का शव अंतिम संस्कार के लिए तलसारी से बिलकेदार स्थित पैतृक घाट लाया गया। इस दौरान परिजनों और स्थानीय लोगों ने कीर्तिनगर पुल के छोर पर बद्रीनाथ राजमार्ग पर चक्का जाम कर दिया।

आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग

प्रदर्शनकारी मुख्य आरोपी बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली को फांसी की सजा देने की मांग कर रहे हैं। मृतक के परिजनों का कहना है कि जब तक मुख्य आरोपी को सजा नहीं मिलती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।