शंखनाद_INDIA/मुंबई: 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम.वेकैया नायडू विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। बता दे की इस नेशनल अवॉर्ड की घोषणा इस साल 22 मार्च को की गई थी।

हिंदी सिनेमा कैटेगरी में इस बार साल 2019 में रिलीज हुई दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म के पुरस्कार से नवाजा जाएंगा। फिल्म में मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर विषय पर बात की गई है। साथ ही अभिनेत्री कंगना रोनट को फिल्म मणिकर्णिका और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।

वही साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म केसरी के सुपरहिट सॉन्ग तेरी मिट्टी के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के अवॉर्ड से गायक बी प्राक को सम्मानित किया जाएगा। बात दें कि वहीं, बेस्‍ट ऐक्टर का अवॉर्ड मनोज बाजपेयी को ‘भोसले’ के लिए तो साउथ के मशहूर ऐक्‍टर धनुष को ‘असुरन’ के लिए मिला है।