जनपद चमोली के विकास खण्ड घाट के सुदूर स्थित ग्राम पंचायत घूनी के ग्रामीणों का पीएमजीएसवाई के घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर गुस्सा फूटा।
करीब 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क ग्राम सभा सूंग से लेकर घूनी गॉंव को जोड़ती है लेकिन सड़क बरसात में किसी तालाब से कम नजर नहीं आती है सड़को के किनारे नाली ओर स्किवर न होने से बरसाती पानी सड़क पर बने गड्ढो में जमा हो जाता है।
ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2019-20 में इस सड़क में डामरीकरण हुआ था लेकिन महज एक दो सालों में ही डामर उखड़ गया और सारे सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे हो रखे हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन से लेकर स्थानीय जन प्रतिनिधियों तक हमने अपनी सड़क सुधारीकरण के समंध में कई मर्तबा गुहार लगाई है परंतु कोई सुनने तक को तैयार नही है।
सड़क निर्माण के दौरान कई ग्रामीणों के खेत कट गए थे जिसमें की उनकी फसल भी थी जिसका ग्रामीणों को उनके कृषि भूमि का उचित मुआवजा आजतक भी नही मिला हैं।