हाई कोर्ट (HC)  से पूरे उत्तराखंड में जिला मुख्यालय से केसों को ट्रांसफर किए जाने का आदेश दिया है. हरिद्वार जिला कोर्ट (Distric Court) में रुड़की, लक्सर के तमाम केसों को  ट्रांसफर करने के आदेश दिए हैं.  इन केसों को अब रुड़की और लक्सर के अपर जिला जज द्वारा देखा जाएगा. इस आदेश का हरिद्वार बार एसोसिएशन द्वारा विरोध किया जा रहा है. बार एसोसिएशन का कहना है की हाई कोर्ट द्वारा जिस तरह का यह आदेश दिया गया है इससे जिला मुख्यालय का सारा कार्य समाप्त हो जाएगा. इसके विरोध में आज काला रिबन बांधकर विरोध किया जा रहा है. इस आदेश को लेकर एक प्रतिनिधिमडल जल्दी मुख्य न्यायाधीश से मुलाकात करेगा..

यह भी पढ़े…

खटीमा में बस और ट्रक आपस में भिडी, 1 की मौत, कईं घायल

बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार का कहना है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट द्वारा डिसीजन लिया गया है जिला मुख्यालय से आउटलाइन कोर्ट में केसों को ट्रांसफर करने का आदेश दिया है। इससे अधिवक्ताओं को काफी परेशानी होगी. इनका कहना है कि जिला जज और अपर जिला जज की अलग-अलग पावर होती है इस डिसीजन से भ्रष्टाचार भी देखने को मिलेगा इसी कारण हमारे द्वारा विरोध दर्ज किया गया है. हमारे प्रतिनिधि मंडल 6 तारीख को उत्तराखंड के चीफ जस्टिस से मुलाकात करेंगे. वार्ता सफल नहीं होती है तो उत्तराखंड के हर जिले के बार एसोसिएशन से वार्ता कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

बार एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र कुमार का कहना है. कि इस आदेश से हरिद्वार मुख्यालय का कार्य काफी बाधित होगा इसी कारण काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है।