शंखनाद INDIA/ रोशन थपलियाल/नई टिहरी-: शनिवार को नई टिहरी में पत्रकारों से वार्ता में लाेकगायक व संगीतकार वीके सावंत ने बताया कि गढ़वाल-कुमाऊं वारियर्स नाम से एक संगठन बनाया जा रहा है। उत्तराखंड से अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी, निशानेबाज जसपाल राणा, गीतकार प्रसून जोशी सहित पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य प्रमुख हस्तियां इस मुहिम के तहत प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ाएंगे।
सावंत ने बताया कि संगीत और खेल के क्षेत्र में वह पहाड़ के पांच – पांच गांव गोद लेंगे और वहां से युवाओं का चयन करेंगे। खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवाओं को उच्च प्रशिक्षण के लिए स्पॉंसर भी किया जाएगा। इस वर्ष अक्टूबर तक कार्यक्रम शुरु कर दिया जाएगा। हमारा मकसद पहाड़ की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है। जल्द ही उत्तराखंड में एक अंतराष्ट्रीय स्तर ही मैराथन कराने की तैयारी भी की जा रही है। मैराथन में विजेता रहने वाले खिलाड़ी को भी प्रशिक्षण के लिए मदद की जाएगी। इस मुहिम के तहत 25 क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।