शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड के हरिद्वार में कल से महाकुंभ की शुरूवात हो जाएगी| कुंभ को लेकर सरकार ने लगभग सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है| कुंभ में शामिल होने के लिए देश के कई राज्यों से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो चुका है| सरकार ने श्रद्धालुओँ की सुविधा को लेकर हर तरह की व्यवस्था का इंतजाम किया है| कल से कुंभ की शुरूवात हो जाएगी लेकिन इसी बीच नैनीताल हाईकोर्ट ने आज हरिद्वार कुंभ को लेकर उत्तराखंड सरकार को आदेश जारी किए हैं| हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मेला क्षेत्र में रोजाना 50 हजार कोरोना टेस्ट कराएं जाएं|
इसके साथ ही कोर्ट ने मेला पार्किंग और गंगा घाटों के पास मोबाइल चिकित्सा वाहन तैनात करने का आदेश भी दिया है। कोर्ट ने कहा है कि कुंभ मेला के दौरान कोरोना को लेकर जारी की गई एसओपी का सख्ती से पालन किया जाए। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि मेला क्षेत्र में क्वालिफाइड चिकित्सकों की ही तैनाती की जाए|
हाईकोर्ट ने कुंभ मेले को लेकर सरकार से कहा है कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई है, उनके लिए भी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की जाए| कुंभ क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन किए जाए। गंगा घाटों और कुंभ मेला क्षेत्र में जल पुलिस की तैनाती की जाए|कोर्ट ने आदेश जारी किए हैं कि कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चिकित्सा सुविधा नजदीक मिल पाए इसके लेकर भी व्यवस्था की जाए| हाईकोर्ट ने इस संबंध में सरकार से 13 अप्रैल तक रिपोर्ट मांगी है।