शंखनादINDIA /देहरादून :

उत्तराखंड में अभी फ़िलहाल बारिश से निजात मिलना मुश्किल हैं। वही मौसम विभाग ने भी 11 सितम्बर तक ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया हैं। जी हां ,मौसम विभाग ने राज्य में 11 सितम्बर तक भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस तरह अगले दो दिन मौसम खराब रहेगा। 13 सितंबर तक मौसम में बदलाव आने के आसार नहीं दिख रहे। 12 और 13 सितंबर को भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन फिलहाल आगे के लिए अलर्ट नहीं है। देहरादून, चमोली, टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। हर तरफ हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ……

आज और कल जरा संभलकर रहे ….

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को 10 और 11 सितंबर को संभलकर रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां अगले 48 घंटे तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ गर्जना भी होगी। बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्यम भूस्खलन की आशंका जताई गई है। पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क मार्ग अवरुद्ध रह सकते हैं। इसी तरह मैदानी क्षेत्रों के निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। 12 व 13 को कुमाऊं मंडल व गढ़वाल क्षेत्र के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आगे के मौसम पर निगरानी रखी जा रही है। मौसम विभाग ने यात्रियों को पहाड़ी इलाकों में यात्रा को टालने का सुझाव दिया है। स्थानीय प्रशासन को भी एहतियाती तौर पर सुरक्षा उपाय करने व आपात स्थिति का सामना करने को लेकर अलर्ट किया गया है। आप भी सतर्क रहें। अपना और अपने परिजनों का ख्याल रखें। सुरक्षित जगहों पर रहें।