Uttarakhand के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हो रही है। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। साथ ही लोगों की दुश्वारियां भी बढ़ गई है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र  आगामी 11 जुलाई तक राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गरज चमक के साथ कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह के मुताबिक, प्रदेश भर में Monsoon पूरी तरह सक्रिय हो चुका है।

अगले 4-5 दिनों तक है बारिश की भारी संभावना
राज्य में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना है। जिसको लेकर 11 जुलाई तक Orange Alert जारी किया गया है। उन्होंने लोगों को Video जारी कर विशेष एहतियात बरतने की अपील की है। Uttarakhand में इस सीजन की भारी बारिश शुरू हो गई है।

कई हाईवे बंद 
मैदान से पहाड़ को जाने वाले कई National Highway सड़क पर पहाड़ गिरने और भूस्खलन होने के कारण बंद हो रहे हैं। संबंधित विभागों द्वारा इन सड़कों को खोलने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन कुछ समय तक सड़कें खुलने के बाद फिर कई स्थानों पर अवरुद्ध हो जा रही हैं।

11 जुलाई तक जताया पूर्वानुमान
इन सबके बीच मौसम विभाग द्वारा 11 जुलाई तक Uttarakhand के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसने चिंता और बढ़ा दी है। मौसम विभाग की ओर से 11 जुलाई तक राज्य के तकरीबन हर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

 

 

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें