बुलंदशहर। नरसेना थाना क्षेत्र के नित्यानंदपुर नंगली गांव में मंगलवार शाम लापता हुआ डेढ़ वर्षीय मासूम माधव मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने उसका शव पड़ोसी के घर रखे एक संदूक में रजाई के नीचे से बरामद किया। इस घटना ने पूरे गांव को दहला दिया है।
जानकारी के अनुसार, 18 माह का मासूम माधव मंगलवार शाम अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने आसपास के इलाकों में उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। जांच के दौरान गांव के ही निवासी अंकुश पर पुलिस को संदेह हुआ।
शक के आधार पर जब पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो घर में रखे एक संदूक से बदबू आने पर उसे खोला गया। संदूक के अंदर रजाई के नीचे से मासूम माधव का शव बरामद हुआ। पुलिस टीम यह दृश्य देखकर स्तब्ध रह गई।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी अंकुश वारदात के बाद खुद परिजनों के साथ बच्चे की तलाश में शामिल था, ताकि किसी को उस पर शक न हो। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आरोपी से पूछताछ जारी है। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। लोग अविश्वास में हैं कि एक पड़ोसी इतनी निर्ममता से मासूम की जान ले सकता है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।