पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

देहरादून: कोरोना वायरस ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। हर दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

बता दें कि एक बार फिर से उत्तराखंड में हर दिन सैकड़ों लोगों की कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। आज उत्तराखंड में 288 नए कोरोना मरीज मिले। फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 1553 एक्टिव केस हैं। अगर आज की रिपोर्ट देखें तो 1 मरीज की मौत हो हुई है।

राजधानी देहरादून में दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के मामले

खासतौर पर देहरादून का हाल बुरा है। देहरादून के अलावा नैनीताल में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। देहरादून में आज 146, हरिद्वार में 24, पौड़ी में 11, उतरकाशी में 0, टिहरी में 10, पिथौरागढ़ में 03, रुद्रप्रयाग में 16, चमोली में 3, चंपावत में 0, नैनीताल में 45, उधमसिंहनगर में 19, बागेश्वर में 01 और अल्मोड़ा में 10 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं, इसलिए आप भी सतर्क रहें। कोरोना से बचाव संबंधी नियमों का हमेशा पालन करते रहें।