शंखनाद INDIA/ भाष्कर द्विवेदी/पौड़ी ब्यूरो
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद पौड़ी मुख्यालय को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अमृत महोत्सव की थीम पर प्रकृति और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के संकल्प के साथ रूद्रा हिमालय व जागो उत्तराखंड स्वायत्त सहकारिता संघ पौड़ी के आह्वान पर पौड़ी मुख्यालय के कंडोलिया ठाकुर मंदिर परिसर के आसपास प्लास्टिक उन्मूलन अभियान का संकल्प लेकर शुभारंभ किया गया ,और साथ ही मंदिर परिसर के आसपास वृहत स्तर पर स्वयंसेवियों ने सफाई अभियान चलाया , इस अभियान के तहत कंडोलिया पार्क से कंडोलिया देवता मंदिर के रास्ते पर बिखरे पड़े प्लास्टिक, बोतलें, कुरकुरे चिप्स के पैकेट,और अन्य इसी तरह के कूड़े को थैलों में भरकर इकट्ठा किया गया मात्र 10 मिनट के दौरान ही मंदिर मार्ग के आसपास से पांच कट्टा कूड़ा इकट्ठा हो गया जिससे ये साफ जाहिर होता है कि ईश्वर के प्रति हमारी सच्ची आस्था से बढ़कर हमारी उदासीनता का परिचायक है |
स्वयंसेवियों ने इस अवसर पर बच्चों और सहयोगियों को बताया कि कूड़े को इस तरह खुली जगह पर डालने से बीमारियां फैलने की संभावना निरंतर बनी रहती है, हमारे जनपद हर नागरिक स्वस्थ और सुरक्षित रहे इसके लिए अपने आस-पास की जगह को साफ सुथरा रखने के साथ ही सफाई के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक करना भी आवश्यक हैइस अवसर पर रिषभ मैठाणीं, भाष्कर द्विवेदी, ओम बहुगुणा, योगिन्द्र सिंह रावत, संजय सिंह, मिनाक्षी, हंस फाउंडेशन के इमरजेंसी सेवा में कार्यरत पौड़ी टीम के सदस्य, स्थानीय परिवेश के बच्चे और अन्य सहयोगी शामिल थे|