पूनम चौधरी शंखनाद इंडिया देहरादून:

आखिर क्यों हमेशा उत्तराखंड के दुर्गम गांव की चरमराई रहती है स्वास्थ्य व्यवस्था ?

आखिर क्यों सरकार नही ले रही लोगों की सुध ?

आखिर सरकार अपने वादों पर कब खरी उतरेगी है, उत्तराखंड के दुर्गम गांवों में अब तक नहीं है अच्छी सड़के।

रिखणीखाल की सड़को के है हाल-बेहाल।

रिखणीखाल- उत्तराखंड के रिखणीखाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सड़क मार्ग न होने से महिला को बीमारी की अवस्था में सड़क तक चारपाई के सहारे लाना पड़ा भारी।

आपको बता दें की रिखणीखाल प्रखंड के सुदूरवर्ती व आदिवासी गाँव बनगढ के गाँववासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा,पहुँचता भी क्यों नहीं,वे एक वृद्ध महिला को बीमार होने पर मुख्य सड़क मार्ग तक दो तीन किलोमीटर कंधों पर लाने को मजबूर हैं।

अपको यह भी बता दें कि इस गाँव में कई सालों से सड़क का इन्तजार किया जा रहा है लेकिन सड़क न जाने कहाँ ही अटक गई है। यह जो तस्वीर आज ही ग्राम बनगढ से मिली है।वे अभी तक बीमार महिला को आधे रास्ते तक हक ला सके क्यों कि ग्रामीणों के कंधे थक व टूट गये हैं।अभी आधे रास्ते में विश्राम करते आ रहे हैं।सड़क की इनकी मांग बर्षों पुरानी है। अब देखना केवल यह होगा कि उत्तराखंड सरकार कब तक इनके धैर्य की परीक्षा लेती है।

Share and Enjoy !

Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× हमारे साथ Whatsapp पर जुड़ें