देहरादून। नर्सिंग एकता मंच के कार्यकर्ता सोमवार को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच करने निकले। प्रदर्शनकारियों को हाथीबड़कला में पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेडिंग पर रोक दिया गया। इसी स्थान पर नर्सिंग बेरोजगार अभ्यर्थी भी धरना दे रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। नर्सिंग एकता मंच ने मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है।