शंखनाद INDIA / गोपेश्वर : क्या आप धामों की यात्रा करना चाहते हैं और आपको नहीं पता क्या इसके लिए प्रक्रिया हैं … तो आप इस खबर को जरूर पढ़े यह खबर केवल आपके लिए ही हैं। …. जी हां, आपको अब यह तो पता होगा की ई-पास की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया हैं। जिसके कारण अब यात्रियों की संख्या में इज़ाफ़ा होना शुरू हो गया हैं। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया शुक्रवार को बदरीनाथ धाम में 1274, केदारनाथ धाम में 2392 यात्री दर्शन के लिये पहुंचे। जबकि गंगोत्री धाम में 528 और यमुनोत्री धाम- 393 यात्री दर्शन के लिए पहुंचे। यात्रा के लिए अब सिर्फ स्मार्ट सिटी वेबसाइट पर ही पंजीकरण कराना होगा। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …

शुक्रवार को 4587 से अधिक यात्रियों ने चार धाम में दर्शन किये। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा गौड़ ने बताया 18 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चारधाम में 52209( बावन हजार दो सौ ) यात्री पहुंचे । कहा चारधाम यात्रा के लिए अब http:// smartcitydehradun.uk.gov.in में तीर्थयात्री सीधे पंजीकरण करवा सकते हैं। और देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर ई पास बनाने की आवश्यकता नहीं है।

आपको बता दें कि हाईकोर्ट से चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या पर प्रतिबंध हटने के बाद देवस्थानम बोर्ड ने भी राहत दी है। अब श्रद्धालुओं को देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट पर भी पंजीकरण नहीं कराना होगा। बल्कि राज्य में प्रवेश के लिए सिर्फ स्मार्ट सिटी की साइट पर ही पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद पर्यटक और श्रद्धालु कहीं भी घूम सकेंगे।