शंखनाद INDIA/ देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं| हर रोज कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है| लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर सरकार की परेशानियां भी बढ़ रही है| लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले सरकार के सामने चुनौती बनकर पेश हो रहे हैं| सरकार अब कोरोना को देखते हुए राज्य में पाबंदियों को बढ़ा रही है|सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं| कल ही सरकार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की थी जिसकेबाद आज एक बार फिर सरकार की तरफसे कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है|
सरकार ने अब सचिवालय में किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है| सरकार ने अपने इस फैसले को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं| सरकार के आदेश के मुताबिक अब सचिवालय में सांसद, विधायक, मंत्री और सचिवालय के स्टाफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा| मीडिया के लिए भी सचिवालय में एंट्री बैन कर दी गई है|