शंखनाद INDIA/ देहरादून : क्या आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं, तो अब आपको दलालो की जरुरत नहीं पड़ने वाली हैं। हम ऐसा क्यों कह रहे हैं वह हम आपको बताने वाले हैं क्योकि यदि आप बिना ड्राइविंग लाइसेंस के इधर-उधर गाड़ी दौड़ाने का काम कर रहे हैं तो अब यह आसान नहीं होने वाला हैं क्योकि हम आपको सचेत करना चाहते हैं की अब धामी सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को थोड़ा हार्ड कर दिया हैं। अब केवल ड्राइविंग लाइसेंस उन्हीं को मिलेगा, जो ड्राइविंग में ट्रेंड होंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन एवं आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसे रोकने के लिए हर शहर में ड्राइविंग टेस्ट की व्यवस्था होनी चाहिए। इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि केवल दक्ष लोगों के ही ड्राइविंग लाइसेंस बनें। सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों में सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करना होगा। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र …..

इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सीएनजी पर टैक्स कम करने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि निगम की अनुपयोगी भूसंपत्ति के निस्तारण के लिए कदम उठाए जाएं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सीएनजी बसों के संचालन पर जोर दिया है। उन्होंने विभाग को सीएनजी पर लगने वाले टैक्स की दर कम करने का प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा बैठक में उन्होंने परिवहन निगम को घाटे से उबार कर लाभ की स्थिति में लाने को प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने की बात कही। वर्कशॉप के एकीकरण पर जोर दिया। सीएम ने कहा कि लाइसेंस की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाना चाहिए। बसों का संचालन बढ़ाया जाना चाहिए, ताकि निगम की आय में इजाफा हो। राज्य की सीमाओं पर विभिन्न प्रवेश स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इससे वाहनों की एंट्री टैक्स जमा होने संबंधी जानकारी मिल सकेगी। मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि भविष्य में चारधाम यात्रा के लिए सभी ग्रीनकार्ड ऑनलाइन बनाए जाएं। बैठक में परिवहन और आबकारी विभाग से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।