शंखनाद INDIA/ देहरादून : आज उत्तराखंड में पलायन की स्थिति इस कदर बेकदर होती नजर आ रही है। जिस वजह से पहाड़ खाली होते जा रहे हैं, आज बाहर से आए हुए लोग बड़े ही आसानी से उत्तराखंड में अपना घर बना देते हैं। आखिर इसकी वजह क्या है इतना ज्यादा उत्तराखंड में पलायन क्यों बढ़ रहा है ऐसा क्या है कि बाहर के लोगों की बढ़ती घुसपैठ के चलते पहले से ही रह ले लोगों को यहां पलायन करना पड़ रहा है। जिसे कहीं ना कहीं सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की भी संभावना बनी हुई है। राज्य ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए डीजीपी सभी जिलाधिकारियों और एसएसपी को इस समस्या के निदान के लिए कुछ ऐतिहासिक कदम उठाने के निर्देश भी दिए हैं। शासन के संज्ञान में आया है कि प्रदेश के कुछ विशेष क्षेत्रों में जनसंख्या में अत्यधिक वृद्धि होने से जननांकीय (डेमोग्राफिक) परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। जिसका कुप्रभाव ‘कतिपय समुदाय के लोगों का उन क्षेत्रों से पलायन’ के रूप में सामने आने लगा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर चिंता जताई, साथ ही समस्या के निदान के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा। हर खबर पर हैं शंखनाद न्यूज़ की नज़र ….
- जानते हैं क्या दिए हैं डीजीपी को निर्देश…..
- प्रत्येक जिले में जनपद स्तरीय एक समिति गठित की जाए।
- समिति इस समस्या के निदान के लिए अपने सुझाव देगी।
- संबंधित क्षेत्रों में शांति समितियों का भी गठन किया जाएगा।
- इन समितियों की समय-समय पर बैठक आयोजित की जाएगी।
- इसके साथ ही जिलेवार ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करने को कहा गया है जो अन्य राज्यों से आकर यहां रह रहे हैं और उनका अपराधिक इतिहास है।