शंखनाद INDIA/ नैनीताल : उत्तराखंड में अभी कुछ दिनों में करोना के केस कम होने शुरू हुए तो, वही चार धाम यात्रा जैसे बड़े फैसले को मंजूरी मिल गई। इसके बाद नैनीताल हो या मसूरी पर्यटकों की आजवाही होनी शुरू हो गई है। आपको बता दें, इसका कारण क्या है जिसका कारण है, कोरोनावायरस में कटौती या कहे कमी। इसकी वजह से प्रेरक नैनीताल जैसे खूबसूरत जगहों पर घूमना शुरू कर दिए हैं गौर करें इस बार के वीकेंड पर पर्यटकों की काफी अच्छी आजवाही के चलते नैनीताल में कारोबारियों ने अच्छा कारोबार किया है। करीब 40,000 सैलानी सरोवर नगरी की सैर पर पहुंचे। जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। बीते 3 दिनों में यहां पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। अधिकांश होटल 80% तक भरे हैं।

अब जानते हैं हम ऐसा क्यों क्यों कह रहे हैं कि 10 करोड़ का मुनाफा हो रहा हैं …..

बता दे, इसका कारण दुकानों, रेस्टोरेंट्स, होटल और टैक्सी संचालन से जुड़े व्यवसायियों ने भी पर्यटकों की बढ़ती तादाद हैं। एक न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक इस वीकेंड नैनीताल में करीब 10 करोड़ से ज्यादा का कोराबार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मौजूदा वक्त में ज्यादातर पर्यटक वन-डे विजिटर होते हैं। केवल आस-पास से आए लोग ही दो दिन तक ठहरते हैं, हालांकि इस दौरान होटल में बुकिंग मिलना भी काफी मुश्किल होता है।