railone app

अब रेलवे टिकट बुकिंग करना और भी आसान हो गया है। क्योंकि इंडियन रेलवे ने अपना RailOne सुपर ऐप लॉन्च कर दिया है। ये एक ऐसा ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म है जिससे आप एक ही जगह से रिजर्व, जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट और यहां तक की सीजन पास की भी बुकिंग कर सकते हैं।

अब रेलवे टिकट बुकिंग करना और भी आसान

रेलवे टिकट बुकिंग को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने RailOne सुपर ऐप लांच किया है। रिजर्व, जनरल, प्लेटफॉर्म टिकट और यहां तक की सीजन पास की बुकिंग के साथ ही अब आप इसी ऐप से आप ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग को भी देख सकते है। साथ ही PNR स्टेटस चेक, सफर के दौरान खाना ऑर्डर और कोई शिकायत हो तो ‘रेल मदद’ का ऑप्शन आपको एक ही एप में मिलेगा।

RailOne सुपर ऐप हुआ लॉन्च

ये RailOne ऐप Android और APPLE दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसकी सबसे खास बात है सिंगल साइन-ऑन फीचर। यानी की अब हर सर्विस के लिए अलग-अलग पासवर्ड या लॉगिन की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। पुराने UTS या RailConnect ऐप की ID से ही यहां लॉगिन हो जाएगा।

TDR फाइल करने की भी है सुविधा

वहीं इस ऐप में TDR फाइल करने की सुविधा भी दी गई है। यानी अब रिजर्व टिकट कैंसल से जुड़ी प्रक्रिया भी यहीं से हो जाएगी। रेलवे का दावा है कि RailOne से ना सिर्फ डिजिटल अनुभव आसान होगा, बल्कि यात्री का वक्त और फोन की स्टोरेज दोनों बचेंगे।