मदमहेश्वर घाटी के रासी गाँव से लगभग 14 किमी की दूरी पर सुरम्य मखमली बुग्यालो के मध्य विराजमान द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम मे तीर्थ यात्रियो का आकंडा 11 हजार के पार पहुंच गया है।
मदमहेश्वर धाम में अब तक 11 हजार भक्तों ने किए दर्शन
सबसे कठिन यात्राओं में से एक मदमहेश्वर धाम की यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर गौण्डार- बनातोली के मध्य आपदा से क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग पर आवाजाही करना चुनौतीपूर्ण होने के बाद भी मदमहेश्वर धाम मे तीसरे चरण की यात्रा परवान चढ़ने लगी है। अब तक 11 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम के दर्शन किए हैं।
आने समय में तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान
आने वाले समय में मौसम के खुशनुमा होने के बाद मदमहेश्वर धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियो की आवाजाही मे इजाफा होने का अनुमान लगाया जा रहा है । मन्दिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार मदमहेश्वर धाम मे अभी तक 9256 पुरूष, 1890 महिलाये , 334 नौनिहाल, 91 साधु – सन्यासियो व 6 विदेशी सैलानियो सहित 11577 तीर्थ यात्री पूजा – अर्चना व जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं।