शंखनाद INDIA/देहरादून
उत्तराखंड में कोरोना का आंकड़ा बहुत तेजी से बढ़ रहा है कोरोना को लेकर सरकार की परेशानियां जरूर बढ़ रही है लेकिन फिलहाल सरकार राज्य में लॉकडाउन लगाने से इंकार कर रही है| मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक की गई जिसमें प्रदेश में कोरोना के हालातों को लेकर चर्चा की गई| बैठक में निर्णय लिया गया कि फिलहाल राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा| हालांकि सरकार ने यह जरूर कहा है कि संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
इसके अलावा बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी जाए जिससे किसी भी एक स्थान पर लोगों की भीड़ न हो पाए। इसके अलावा सरकार ने विवाह समारोहों में शामिल होने के लिए लोगों की संख्या को भी कम किया है| सरकार ने अब विवाह समारोह में अधिकतम व्यक्तियों की संख्या 50 रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में हुई मंत्री परिषद की अनौपचारिक बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति पर गहनता से विचार विमर्श किया गया| सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार तय हुआ कि फिलहाल सरकार लाकडाउन नहीं करेगी। और सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा|
उत्तराखंड में इन दिनों कोरोना से हालात लगातार बद से बदतर बनते जा रहे है| कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार लगातार प्रयास जरूर कर रही है लेकिन कोरोना पर लगाम लगाने में सरकार के कोई प्रयास सफल नहीं हो रहे हैं| ऐसे में सरकार की चिंताएं लगातार बढ़ रही है| अब सरकार राज्य में कोरोना नियमों को लेकर लोगों से सख्ती बरतने के निर्देश जारी कर रही है जिससे की कोरोना संक्रमण पर कुछ रोक लग पाए|