शंखनाद INDIA/ देहरादून

उत्तराखंड सरकार ने बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर राजधानी देहरादून में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है|  सरकार ने देहरादून में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगा दिया था| लेकिन अब सरकार ने नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है| सरकार ने अब देहरादून में रात 10:30 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा| दरअसल, सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू के फैसले पर लोगों ने आपत्ति जताई थी| लोगों का कहना था कि इन दिनों नवरात्री और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के चलते सरकार ने जो यह नाइट कर्फ्यू लगाया है उससे उन्हें आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है|

वहीं लोगों की सुविधा को  देखते हुए सरकार ने अब अपने फैसले में थोड़ा बदलाव किया है| सरकार  ने रात 10 बजे के बजाय अब 10:30 बजे से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है| उत्तराखंड सरकार का यह नया नियम आज से  प्रदेश में लागू हो जाएगा| मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने लोगों से यह अपील की है कि सरकार ने लोगों की सुविधा को देखते हुए नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव तो किया है लेकिन लोगों की भी यह जिम्मेदारी बनती है कि वह कोरोना के नियमों का और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन से पूरी जिम्मेदारी से पालन करें|

सीएम ने लोगों से भीड़-भाड़ वाले इलाके में इकट्ठा होने और भीड़ से बचने की अपील की है| उन्होंने कहा कि किसी  भी जगह पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा करने से कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ सकता है| और हमें प्रदेश में कोरना संक्रमण  को जितना जल्द सहो सके खत्म करना है और यह लोगों की जागरूकता से ही सफल हो पाएगा| ऐसे में जरूरी है कि लोग कोरोना के नियमों का पूरी जिम्मेजारी से पालन करें|