शंखनाद_INDIA/जम्मू-कश्मीरः NIA ने केंद्र शासित प्रदेश और अन्य प्रमुख शहरों में हिंसक आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए नापाक मंसूबों से संबंधित जम्मू-कश्मीर आतंकवाद साजिश मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। NIA ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में कुछ खास जगहों पर छापेमारी के दौरान दोनों संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए संदिग्धों की पहचान इश्फाक अहमद वानी और उमर भट्ट के रूप में की गई है। रविवार को NIA की ओर से इसकी जानकारी दी गई।
यह मामला लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हिजबुल मुजाहिदीन, अल बदर तथा टीआरएफ और पीपुल्स अगेंस्ट फेसिस्ट फोर्सिस के आतंकियों द्वारा जम्मू कश्मीर और देश के अन्य भागों में हिंसा करने के आरोप में दर्ज किया गया है। दो दिन पहले शुक्रवार को NIA ने कश्मीर में आठ ठिकानों पर छापे मारे थे और आठ लोगों से पूछताछ की थी लेकिन NIA ने बाद में दो लोगों को ही हिरासत में लेने की पुष्टि की थी। अब दो और लोगों को भी हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की गई है।
NIA ने अपनी प्राथमिक जांच में पाया है कि सभी आरोपित इन आतंकी संगठनों के ओवरग्राउंड वर्कर और मददगार हैं। यह आतंकियों को गोली बारूद से लेकर अन्य मदद करते हैं। इससे पहले बुधवार को भी NIA ने जम्मू और कश्मीर किे सात जिलों में 17 जगहों पर छापेमारी की थी। इनमें दक्षिण कश्मीर का जिला कुलगाम, गांदरबल, बांदीपोरा, अनतंनाग, श्रीनगर, जम्मू संभाग का किश्तवाड़ और जम्मू जिला शामिल है।