NEWS : देहरादून से दिल्ली का सफर अब और सुविधजनक हो गया है। दून से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरु हो गया है। इस ट्रेन के संचालन से आमजन को राहत मिलेगी। आधुनिक सुविधाओं से लबरेज ये ट्रेन करीब साढ़े चार घन्टे में देहरादून से दिल्ली पहुँचा देगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देहरादून से दिल्ली के बीच चलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन कर दिया है। ये ट्रेन देहरादून से आनंद विहार के बीच चलेगी।

रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का किराया भी तय कर दिया है। जिसके बाद बुधवार से टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। 29 मई से यात्री इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे।

रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक , आनंद विहार से देहरादून तक वंदे भारत ट्रेन के चेयरकार का किराया 1065 रुपये है । इसमें रात के भोजन का शुल्क भी जोड़ा गया है।

Uttarakhand : आमजन पर महंगाई का झटका, दूध और दुग्ध उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी

NEWS : इतना है किराया

एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1890 रुपये है। जबकि बिना कैटरिंग आनंद विहार से देहरादून तक चेयरकार का किराया 775 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 1540 रुपये तय किया गया है ।

बता दें कि यह ट्रेन बुधवार को छोडकर सप्ताह में छह दिन सुबह सात बजे चलेगी। 4.45 घंटे में होगा दिल्ली से देहरादून का सफर देहरादून और दिल्ली के बीच ट्रेन के केवल पांच स्टॉपेज होंगे।

इनमें हरिद्वार, रुडकी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और मेरठ शामिल हैं। ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। वहीं, औसत रफ्तार 63.41 तय की गई है।

Read : NEWS : डेंगू से बचाव को चलाया जागरूकता अभियान, अलर्ट में स्वास्थ्य विभाग